तमनार को नगर पंचायत बनाए जाने का विरोध, बासनपाली के ग्रामीणों ने जताई आपत्ति

रायगढ़। जिले में तमनार को नगर पंचायत बनाए जाने को लेकर राजपत्र में प्रकाशन के बाद अब बासनपाली गांव के ग्रामीणों ने इसका खुलकर विरोध शुरू कर दिया है। ग्राम सभा में सैकड़ों ग्रामीणों ने नगर पंचायत में शामिल किए जाने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि वे इसमें शामिल नहीं होना चाहते।

जगन्नाथ मंदिर चौक पर हुई ग्राम सभा, सैकड़ों ग्रामीण रहे मौजूद

ग्राम पंचायत बासनपाली के जगन्नाथ मंदिर चौक, बीच बस्ती में पेशा कानून के तहत ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस ग्राम सभा में बड़ी संख्या में महिलाएं और ग्रामीण शामिल हुए। बैठक के दौरान नगर पंचायत तमनार में बासनपाली को जोड़ने के प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा की गई।

10 वार्डों के 1408 ग्रामीणों ने किया नगर पंचायत में शामिल होने से इनकार

ग्राम सभा में बताया गया कि बासनपाली गांव के 10 अलग-अलग वार्डों की कुल जनसंख्या लगभग 1408 है। इन सभी वार्डों के ग्रामीणों ने एकमत से कहा कि वे नगर पंचायत में शामिल नहीं होना चाहते। ग्रामीणों ने स्पष्ट किया कि वे वर्तमान ग्राम पंचायत व्यवस्था में ही रहना चाहते हैं।

नगर पंचायत बनने से टैक्स और अनुमति की बढ़ेगी परेशानी

ग्रामीणों का कहना है कि नगर पंचायत में शामिल होने के बाद छोटे-छोटे निर्माण कार्यों के लिए भी अनुमति लेनी पड़ेगी और विभिन्न प्रकार के टैक्स भी देना होगा। इससे आम ग्रामीणों पर आर्थिक और प्रशासनिक बोझ बढ़ेगा तथा उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।

815 ग्रामीणों ने लिखित रूप से दर्ज कराई आपत्ति

ग्राम सभा के दौरान कुल 815 ग्रामीणों ने नगर पंचायत नहीं बनाए जाने को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि बासनपाली गांव को नगर पंचायत तमनार में शामिल न किया जाए और ग्रामीणों की इच्छा का सम्मान किया जाए।

Related Post