रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को नई दिशा, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया निरीक्षण

केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव आज एक दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुँचे। उन्होंने खातीपुरा स्टेशन, कोच केयर कॉम्प्लेक्स और अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे पुनर्विकास कार्यों का निरीक्षण किया।

 

रेल मंत्री ने खातीपुरा स्टेशन पर बन रहे ट्रेन मेंटेनेंस शेड का निरीक्षण किया और वंदे भारत सहित अन्य ट्रेनों के अनुरक्षण हेतु नवनिर्मित शेड का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सांसद मंजू शर्मा एवं विधायक गोपाल शर्मा भी मौजूद रहे।Uploaded Image

इसके पश्चात उन्होंने जयपुर स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार पर चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यह कार्य तेज़ी से प्रगति पर है और शीघ्र ही बीकानेर–दिल्ली, जोधपुर–दिल्ली वंदे भारत ट्रेन तथा जैसलमेर–दिल्ली के बीच नई ओवरनाइट ट्रेन का संचालन शुरू किया जाएगा।

 

रेल मंत्री ने सुझाव दिया कि जयपुर के आसपास स्थित स्टेशनों के नाम में जयपुर जोड़ा जाए, जैसे गांधीनगर जयपुर और खातीपुरा जयपुर, ताकि यात्रियों की सुविधा और पहचान आसान हो सके।

 

गांधीनगर जयपुर स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत चल रहे पुनर्विकास कार्यों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कहा कि स्टेशन का डिज़ाइन जयपुर की विरासत और स्थापत्य कला को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

 

निरीक्षण के दौरान उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ, मंडल रेल प्रबंधक रवि जैन सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Post