स्वामी विवेकानंद जयंती पर शासकीय प्राथमिक शाला मुरारी पारा बड़बेंदरी में मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस

कोंडागांव, 12 जनवरी 2026 | विकासखंड कोंडागांव अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला मुरारी पारा बड़बेंदरी में युवा संत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के पावन अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम के तहत कब बुलबुल टीम के छात्र-छात्राओं ने ध्यान योग कर स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात किया।

Uploaded Image

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान अध्यापक पवन कुमार साहू ने विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद के जीवन, आदर्शों एवं युवाओं के प्रति उनके संदेशों से अवगत कराया। विद्यालय परिसर में सकारात्मक वातावरण के बीच अनुशासन, आत्मविश्वास और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर चर्चा की गई।

Uploaded Image

कार्यक्रम के अंत में सभी छात्र-छात्राओं को सदाचार, अनुशासन और देशसेवा की शपथ दिलाई गई। आयोजन में विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता रही।

Related Post