नालाझर क्रिकेट स्पर्धा 2025 का हुआ आगाज: उद्घाटन मैच में बरकई ने मांझीआठगांव को 18 रनों से दी मात

कोंडागांव/माकड़ी, 29 नवंबर 2025 | कोंडागांव जिले के विकासखण्ड माकड़ी अंतर्गत ग्राम पंचायत बरकई के आश्रित ग्राम नालाझर में स्व. सुकनाथ मरकाम (पुजारी) एवं स्व. घड़वाराम मरकाम (पटेल) की स्मृति में आयोजित नौ दिवसीय पंचायत स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा का शुभारंभ शुक्रवार 28 नवम्बर को हुआ। बीते तीन वर्षों से लगातार आयोजित हो रही यह प्रतियोगिता जय मां शितला क्लब, नालाझर द्वारा संचालित की जाती है।

Uploaded Image

कार्यक्रम की शुरुआत स्व. सुकनाथ मरकाम और स्व. घड़वाराम मरकाम के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पित कर की गई। इसके बाद मुख्य अतिथि प्रशांत पात्र, नगर पंचायत अध्यक्ष फरसगांव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और टॉस उछालकर मैच की औपचारिक शुरुआत की।

 

उद्घाटन मैच : बरकई बनाम मांझीआठगांव

 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बरकई टीम ने मात्र 6 ओवरों में 105 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मांझीआठगांव टीम निर्धारित ओवर में 87 रन ही बना सकी और उसे 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने चौकों-छक्कों की जमकर बरसात कर दर्शकों का मनोरंजन किया।

Uploaded Image

मुख्य अतिथि प्रशांत पात्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि

"खेल को हमेशा खेलभावना के साथ खेलना चाहिए। जीत-हार खेल का हिस्सा है, लेकिन टीम भावना और अनुशासन सबसे महत्वपूर्ण होते हैं।"

 

कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी

 

प्रशांत पात्र, नगर पंचायत अध्यक्ष फरसगांव (मुख्य अतिथि), लखीराम मरकाम शितला माता पुजारी, अजित कुमार मरकाम सरपंच प्रतिनिधि बरकई, सोमारूराम यादव उपसरपंच, घासूराम मरकाम, हरिशंकर मरकाम, सोनाराम मरकाम।

कोमल सलाम, अध्यक्ष – क्रिकेट समिति, मोहनसिंह मरकाम उपाध्यक्ष, महेंद्र मरकाम सचिव, कल्याण मरकाम कोषाध्यक्ष, सोमारूराम, पप्पू मरकाम एवं ग्रामवासी।

 

नालाझर में आयोजित यह खेल प्रतियोगिता ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने का एक महत्वपूर्ण मंच बन चुकी है, जिसमें आगामी दिनों में भी रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे।

Related Post