कोंडागांव, 16 जनवरी 2026 | पिछले एक दशक से चौड़ीकरण और सुव्यवस्थित विकास की प्रतीक्षा कर रहे कांग्रेस भवन मार्ग को लेकर अब ठोस पहल शुरू हो गई है। बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं कोंडागांव विधायक सुश्री लता उसेंडी ने शुक्रवार को मार्ग का स्थल निरीक्षण कर टाउनशिप डेवलपमेंट की दिशा में आवश्यक निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान विधायक ने मार्ग पर संचालित व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के व्यवसायियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना। उन्होंने बताया कि शहर के सबसे व्यस्त और प्रमुख मार्गों में शामिल कांग्रेस भवन मार्ग का चौड़ीकरण, यातायात सुधार एवं बाजार क्षेत्र का सुनियोजित विकास किया जाएगा।
विधायक ने अस्थायी सब्जी मार्केट को व्यवस्थित करने, पुलिस कॉलोनी क्षेत्र के निरीक्षण के साथ-साथ मार्ग किनारे स्थित जर्जर शासकीय भवनों को डिस्मेंटल कर नवीनीकरण की दिशा में कार्य करने के निर्देश राजस्व विभाग को दिए।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि कोंडागांव शहर के समग्र विकास को लेकर टाउनशिप प्लान तैयार किया जा रहा है। आने वाले 10 वर्षों में शहर को सुव्यवस्थित, सुंदर एवं नागरिक सुविधाओं के अनुरूप विकसित किया जाएगा। साथ ही भविष्य की जरूरतों को देखते हुए शहर के आसपास के क्षेत्रों का भी विस्तार किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष नरपति पटेल, एसडीएम अजय उरांव, तहसीलदार मनोज रावटे, राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, व्यापारीगण एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
