प्रतापगढ़ प्रभारी मंत्री ने सिद्धपुरा ग्राम पंचायत में की रात्रि चौपाल— परिवादों को सुनकर मौके पर करवाया समाधान

प्रतापगढ़ प्रभारी मंत्री ने सिद्धपुरा ग्राम पंचायत में की रात्रि चौपाल—

परिवादों को सुनकर मौके पर करवाया समाधान

 

 जिला प्रभारी मंत्री तथा राज्य मंत्री, सार्वजनिक निर्माण विभाग, महिला अधिकारिता एवं बाल विकास विभाग, बाल अधिकारिता विभाग डॉ. मंजू बाघमार ने जिले की सिद्धपुरा ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल कर उपस्थित ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए उनका मौके पर ही निस्तारण किया। 

 

रात्रि चौपाल के दौरान प्रभारी मंत्री के समक्ष ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओं का समाधान करने सहित विभिन्न परिवाद प्रस्तुत किए जिनको प्रभारी मंत्री ने गंभीरतापूर्वक सुनते हुए उनका मौके पर ही निस्तारण करवाने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। 

 

रात्रि चौपाल को संबोधित करते हुए मंत्री डॉ. बाघमार ने विकसित भारत- जी राम जी योजना की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार किसान, युवा, गरीब एवं महिलाओं के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि इसके तहत ग्रामीणों को अब साल में 125 दिन के रोजगार की कानूनी गारंटी मिलेगी।

 

रात्रि चौपाल के दौरान अधिकारियों ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजसमंद बंशीलाल खटीक, जिलाध्यक्ष महावीर सिंह कृष्णावत, वरदीचंद धाकड़, गोपाल धाभाई, रमेश गोपावत, जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया, एडीएम विजयेश कुमार पंड्या, सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व बड़ी संख्या में ग्रामजन उपस्थित रहे।

Related Post