कोरबा में क्रिकेट प्रेमियों के लिए उत्साह का माहौल बन गया है। मन्दयन्ति स्पोर्ट्स सोसायटी कोरबा द्वारा आयोजित अखिल भारतीय ड्यूज बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता मन्दयन्ति कप का भव्य शुभारंभ एसईसीएल के सेंट्रल स्टेडियम में किया गया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में किया।
मन्दयन्ति कप में उड़ीसा, झारखंड, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की टीमों की भागीदारी ने प्रतियोगिता को राष्ट्रीय स्तर का स्वरूप दे दिया है। विभिन्न राज्यों की टीमों के आगमन से कोरबा में क्रिकेट का रोमांच चरम पर पहुंच गया है और स्थानीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर मिला है।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं युवा खिलाड़ियों के लिए बड़े मंच का काम करती हैं। उन्होंने मन्दयन्ति स्पोर्ट्स सोसायटी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि खेल प्रतिभाओं को निखारने और आगे बढ़ाने के लिए ऐसे आयोजन निरंतर होते रहने चाहिए। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए बेहतर प्रदर्शन की कामना की।
कार्यक्रम में मन्दयन्ति स्पोर्ट्स सोसायटी के अध्यक्ष विकास सिंह सहित अशोक लोध, महेंद्र सिंह, सुनील शर्मा, राजेंद्र तिवारी, अंकित वर्मा, अनिल प्रजापति, भुनेश्वर कश्यप, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राकेश पंकज, बृजभूषण प्रसाद, अमित सिंह, आकाश प्रजापति, नितेश यादव, नारायण यादव, अश्वनी पटेल सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी और दर्शक मौजूद रहे।
मन्दयन्ति कप के आयोजन के साथ ही कोरबा ने एक बार फिर राष्ट्रीय क्रिकेट मानचित्र पर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है। प्रतियोगिता के आगामी मुकाबलों को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
