कोंडागांव में स्व. हेमकुंवर पटेल एवं जयराम देवांगन की स्मृति में 3 दिवसीय संभाग स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

कोंडागांव, 29 नवंबर 2025 | महात्मा गांधी वार्ड आड़काछेपड़ा खेल सांस्कृतिक समिति द्वारा स्वर्गीय श्रीमती हेमकुंवर पटेल एवं जयराम देवांगन की स्मृति में आयोजित 3 दिवसीय संभाग स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुक्रवार की शाम भव्य शुभारंभ किया गया।

Uploaded Image

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नरपति पटेल थे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी ने की। विशेष अतिथि के रूप में मनीष देवांगन, अध्यक्ष जिला ठेकेदार संघ कोंडागांव, भी उपस्थित रहे। अतिथियों और समिति पदाधिकारियों द्वारा औपचारिक रूप से प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया।

Uploaded Image

इस प्रतियोगिता में बस्तर संभाग के अलावा महाराष्ट्र और उड़ीसा से आई टीमों सहित कुल लगभग 40 टीमें भाग ले रही हैं, जिससे आयोजन क्षेत्रीय स्तर पर आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

Uploaded Image

उद्घाटन मैच कोंडागांव और बीजापुर के बीच खेला गया, जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए बीजापुर की टीम विजयी रही।

 

आयोजकों ने बताया कि अगले दो दिनों तक रोमांचक मुकाबले जारी रहेंगे और फाइनल दिवस पर विजेता टीमों का सम्मान किया जाएगा। खेल प्रेमियों में इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है।

Related Post