कोंडागांव, 29 नवंबर 2025 | महात्मा गांधी वार्ड आड़काछेपड़ा खेल सांस्कृतिक समिति द्वारा स्वर्गीय श्रीमती हेमकुंवर पटेल एवं जयराम देवांगन की स्मृति में आयोजित 3 दिवसीय संभाग स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुक्रवार की शाम भव्य शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नरपति पटेल थे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी ने की। विशेष अतिथि के रूप में मनीष देवांगन, अध्यक्ष जिला ठेकेदार संघ कोंडागांव, भी उपस्थित रहे। अतिथियों और समिति पदाधिकारियों द्वारा औपचारिक रूप से प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया।
इस प्रतियोगिता में बस्तर संभाग के अलावा महाराष्ट्र और उड़ीसा से आई टीमों सहित कुल लगभग 40 टीमें भाग ले रही हैं, जिससे आयोजन क्षेत्रीय स्तर पर आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

उद्घाटन मैच कोंडागांव और बीजापुर के बीच खेला गया, जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए बीजापुर की टीम विजयी रही।
आयोजकों ने बताया कि अगले दो दिनों तक रोमांचक मुकाबले जारी रहेंगे और फाइनल दिवस पर विजेता टीमों का सम्मान किया जाएगा। खेल प्रेमियों में इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है।
