कोंडागांव, 21 नवंबर 2025| छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के लिए गर्व का क्षण—जिले की दो महिला पावरलिफ्टर शोभा धाकरे और नीता नेताम ने भूटान में 14 से 16 नवंबर तक आयोजित इंटरनेशनल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर कोंडागांव का डंका बजाया है। भूटान, नेपाल, श्रीलंका और भारत जैसे देशों के प्रतिभागियों के बीच दोनों खिलाड़ियों ने कुल 110 किलोग्राम वजन उठाकर बेहतरीन प्रदर्शन किया।

इन दोनों खिलाड़ियों की ऐतिहासिक उपलब्धि के पीछे कड़ी मेहनत के साथ-साथ मेन ऑफ़ स्टील जिम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
जिम के ट्रेनर मयंक पटेल, मैनेजर विष्णु पम्मार और जिम ऑनर उल्लास भंज ने लगातार मार्गदर्शन और वैज्ञानिक प्रशिक्षण देकर खिलाड़ियों की क्षमता को उस स्तर तक निखारा, जहाँ वे सीधे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में गोल्ड जीत सकें।

स्थानीय खेल जगत का कहना है कि मेन ऑफ़ स्टील जिम कोंडागांव में फिटनेस और प्रोफेशनल ट्रेनिंग का नया आयाम बनकर उभरा है।

कुछ ही सप्ताह पहले मेन ऑफ स्टील जिम के ट्रेनर मयंक पटेल ने भी "मिस्टर छत्तीसगढ़" का खिताब जीतकर इतिहास रचा था साथ ही जिले का मान बढ़ाया था। लगातार उपलब्धियां के कारण यह जिम आज युवा खिलाड़ियों की पहली पसंद बन चुका है।
इन दोनों खिलाड़ियों की शानदार उपलब्धि से कोंडागांव में खुशी की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोगों, खेल प्रेमियों और जिम सदस्यों ने इन्हें भविष्य की पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
कोंडागांव लौटने पर दोनों महिला खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया और मेन ऑफ़ स्टील जिम की टीम को भी इस सफलता का असली शिल्पकार बताया गया।
कोंडागांव की ये सफलता साबित करती है कि समर्पण, उचित मार्गदर्शन और कड़ी मेहनत से छोटे शहरों के खिलाड़ी भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ा नाम कमा सकते हैं।
