निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा पर भारी लापरवाही, जिला अस्पताल कोण्डागांव में बंद फार्मेसी ने बढ़ाया जनता का रोष

कोण्डागांव, 17 जनवरी 2026 | जिला अस्पताल कोण्डागांव में एक बार फिर स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली सामने आई है। शनिवार शाम 4 बजे से 6 बजे तक ओपीडी में डॉक्टरों से परामर्श लेने के बाद जब मरीज दवा लेने फार्मेसी कक्ष पहुंचे, तो फार्मेसी बंद मिली। पीड़ितों के अनुसार शाम 4 बजे से लगभग 5 बजे तक मरीज लाइन में खड़े रहे, लेकिन फार्मेसी का कोई भी जिम्मेदार कर्मचारी ड्यूटी पर मौजूद नहीं था।

Uploaded Image

गंभीर बात यह है कि शाम के समय केवल दो घंटे के लिए खुलने वाली निःशुल्क दवा वितरण व्यवस्था में भी कर्मचारियों की अनुपस्थिति ने सरकार की निःशुल्क स्वास्थ्य योजना पर सवाल खड़े कर दिए हैं। समय के अभाव और मजबूरी में कई मरीजों को बाहर की निजी मेडिकल दुकानों से पैसे देकर दवाइयां खरीदनी पड़ीं, जिससे गरीब और मध्यम वर्ग पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ा।

 

स्थानीय लोगों ने इसे जिला अस्पताल प्रबंधन की घोर लापरवाही बताते हुए कहा कि यदि फार्मेसी कर्मचारी इसी तरह ड्यूटी से नदारद रहेंगे, तो निःशुल्क दवा योजना केवल कागजों तक सीमित रह जाएगी। आमजन ने स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से मामले की गंभीर जांच कर दोषी कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Related Post