रायगढ़-नगर पालिक निगम ऑडिटोरियम रायगढ़ में आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव उत्साह, उमंग और सांस्कृतिक रंगों के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस आयोजन में घरघोड़ा एवं पुसौर विकासखंड के प्रतिभागियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। घरघोड़ा के प्रतिभागियों ने छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध पंथी नृत्य में प्रथम स्थान हासिल किया, वहीं पुसौर के प्रतिभागियों ने राउत नाचा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पहला स्थान प्राप्त किया।
14 विधाओं में युवाओं ने दिखाई कला और हुनर
कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस युवा उत्सव में जिलेभर से बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता के अंतर्गत सामूहिक लोकनृत्य, लोकगीत, पंथी नृत्य, राउत नाचा, सुवा नृत्य, कर्मा नृत्य, वाद-विवाद, कहानी लेखन, कविता लेखन, चित्रकला, नवाचार (विज्ञान मेला), एकांकी, पारंपरिक वेशभूषा एवं रॉक बैंड सहित कुल 14 विधाओं में प्रतिभागियों ने अपनी रचनात्मकता और प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ शुभारंभ
जिला स्तरीय युवा उत्सव का शुभारंभ नगर पालिक निगम रायगढ़ के महापौर श्री जीवर्धन चौहान ने मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके पश्चात विधिवत रूप से प्रतियोगिताओं की शुरुआत हुई।
युवा उत्सव केवल प्रतियोगिता नहीं, आत्मविश्वास का मंच : महापौर
इस अवसर पर महापौर श्री जीवर्धन चौहान ने कहा कि छत्तीसगढ़ के रजत जयंती वर्ष में आयोजित यह युवा उत्सव मात्र प्रतियोगिता नहीं, बल्कि युवाओं की प्रतिभा, सांस्कृतिक चेतना और आत्मविश्वास को मंच देने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचलों से आए युवाओं को अपनी कला और हुनर प्रदर्शित करने का यह सुनहरा अवसर मिला है।
सभापति श्री डिग्रीलाल साहू ने कहा कि इस तरह के मंच से युवाओं का मानसिक विकास होता है और उनकी प्रस्तुति क्षमता निखरती है। युवा ही राष्ट्र की वास्तविक शक्ति हैं और उनके विकास से ही देश आगे बढ़ता है।
विजेताओं का सम्मान, राज्य स्तर के लिए किया प्रोत्साहित
कार्यक्रम के समापन अवसर पर जिला पंचायत रायगढ़ की अध्यक्ष श्रीमती शिखा रविन्द्र गबेल ने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। समापन सत्र में डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी श्री धनराज मरकाम ने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी विभागों, निर्णायकों, प्रतिभागियों और उपस्थित जनसमूह के प्रति आभार व्यक्त किया।
जनप्रतिनिधि, अधिकारी और निर्णायक रहे मौजूद
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य सुषमा खलखो, पार्षद नरेश पटेल, संगीता यादव, अमरनाथ, ज्योति यादव, अन्नु सारथी, पार्षद प्रतिनिधि बजरंग खडिय़ा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल में शरद वैष्णव, चित्रांशी पणिकर, गोपाल शर्मा, सुधा देवांगन, आशा किरण मेहर, रविन्द्र चौबे, भोजराम पटेल, रश्मि वर्मा, मनोज श्रीवास्तव, सुशील पटेल एवं श्रीमती नलिनी शर्मा शामिल रहे।
जिला स्तरीय युवा उत्सव के विजेता
पंथी नृत्य: विकासखंड घरघोड़ा – प्रथम
राउत नाचा: पुसौर – प्रथम
सुवा नृत्य: जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन – प्रथम
कर्मा नृत्य: जय ग्रुप तमनार – प्रथम, जानकी ग्रुप ऑफ एजुकेशन धनुआरडेरा – द्वितीय, सेंट मेरी स्कूल महापल्ली – तृतीय
लोकगीत: जतिन मालाकार एवं ग्रुप पुसौर – प्रथम, नेहा मानिकपुरी – द्वितीय, आदि किशन एवं ग्रुप बड़े भंडार – तृतीय
कविता: मयंक दास – प्रथम, राधिका खडिय़ा – द्वितीय, संग्राम – तृतीय
कहानी लेखन: अभिषेक सोनी – प्रथम, कृतिका निषाद – द्वितीय, श्रुति शर्मा – तृतीय
वाद-विवाद: सुप्रिया वर्मा (पक्ष) – प्रथम, शिवांगिनी तिवारी (विपक्ष) – द्वितीय, बिंदिया गुप्ता (पक्ष) – तृतीय
