बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के जिला कार्यदल की बैठक आयोजित
प्रतापगढ़, 13 जनवरी। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत जिला कार्यदल एवं वन स्टॉप सेंटर की बैठक जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं एडीजे की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक नेहा माथुर ने गत महीनों में विभाग द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा प्रस्तुत की तथा आगामी समय में प्रस्तावित कार्ययोजना से समिति के सदस्यों को अवगत कराया।
बैठक के दौरान जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया ने योजना के अंतर्गत निर्धारित मॉनिटरेबल टारगेट्स की बिंदुवार समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा विभाग को विद्यालयों में बालिकाओं के ड्रॉप-आउट प्रकरणों पर विशेष ध्यान देने, पुनः नामांकन सुनिश्चित करने एवं बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने हेतु प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए बालिकाओं के संरक्षण, शिक्षा एवं सशक्तिकरण से जुड़ी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉ. टी.आर. आमेटा सहित जिला कार्यदल के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।
