ब्रिलियंस एकेडमी में खेल महोत्सव, भारतीय फौज के जवान बने प्रेरणा स्रोत
फौज के जवानों ने बच्चों को खेल भावना और अनुशासन के लिए प्रेरित किया

महराजगंज जनपद लक्ष्मीपुर क्षेत्र के अन्तर्गत महादेव बसडीला में स्थित ब्रिलियंस एकेडमी में शुक्रवार को भव्य खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भारतीय फौज के जवानों की विशेष उपस्थिति रही, जिन्होंने बच्चों को खेल भावना, अनुशासन और फिटनेस के प्रति प्रेरित किया
विद्यालय के प्रबंधक प्रमोद शर्मा ने बताया कि महोत्सव का उद्देश्य बच्चों में टीमवर्क, आत्मविश्वास और खेलों के प्रति रुचि को बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि सेना के जवानों का आगमन बच्चों के लिए प्रेरणादायक रहा और इससे उनमें देशभक्ति तथा कड़ी मेहनत का भाव और अधिक प्रबल हुआ
इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक 100 मीटर दौड़, रस्साखिंच और कबड्डी सहित अन्य खेल प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया
फौज के जवानों ने बच्चों को खेलों के महत्व, नियमित अभ्यास, स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य की तैयारी पर विशेष मार्गदर्शन दिया।
इस दौरान सूर्यदेव कुमार, राजमन यादव, मुस्ताक अहमद, सद्दाम खान सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।
विद्यालय प्रशासन ने अभिभावकों और स्थानीय ग्रामीणों का आभार जताते हुए कहा कि उनकी उपस्थिति से बच्चों का उत्साह दोगुना हो गया।
