ब्रह्मपुर–उधना अमृत भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ, सूरत में बुलेट ट्रेन प्रगति की समीक्षा

भारत के हीरा और वस्त्र उद्योग के प्रमुख केंद्र सूरत में रेल सेवाओं और बुनियादी ढांचे को आधुनिक स्वरूप देने की दिशा में बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्रह्मपुर (ओडिशा) से उधना (गुजरात) तक चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

 

 अमृत भारत एक्सप्रेस की मुख्य विशेषताएँ

 

आधुनिक डिज़ाइन वाली एर्गोनोमिक सीटिंग

आपस में जुड़े कोच, जिससे निर्बाध आवाजाही

दोहरे इंजन का विन्यास, अधिक सुरक्षा और विश्वसनीयता

किफायती किराया: ₹495 (सामान्य) और ₹795 (नॉन-एसी स्लीपर)

Uploaded Image

यह ट्रेन 1700 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करेगी और गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और ओडिशा के 22 जिलों को जोड़ेगी। इससे यात्रियों, उद्यमियों और तीर्थयात्रियों—विशेषकर माँ तारा तारिणी शक्तिपीठ जाने वालों को बड़ी सुविधा होगी।

 

 गुजरात में स्टेशन पुनर्विकास

 

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज उधना और सूरत स्टेशन पुनर्विकास कार्य की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि इन स्टेशनों को भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर आधुनिक रूप में विकसित किया जा रहा है।

 

सूरत–बिलीमोरा हाई-स्पीड रेल मार्ग पर भी कार्य तेजी से प्रगति पर है। सिविल कार्य पूरा हो चुका है और अब फिनिशिंग एवं यूटिलिटी कार्य चल रहा है।

 

सूरत स्टेशन पर पहला टर्नआउट सफलतापूर्वक स्थापित

पटरियों में रोलर बेयरिंग और कंपोजिट स्लीपर का उपयोग

शोर और कंपन कम करने के लिए विशेष डैम्पर लगाए गए हैं

 

मंत्री ने कहा कि परियोजना पूरी होने पर सूरत से मुंबई की दूरी केवल एक घंटे में पूरी की जा सकेगी, जो क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था और कनेक्टिविटी को नया आयाम देगी।

Related Post