दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे खेल संघ के तत्वावधान में आयोजित इंटर-डिविजनल स्टाफ स्पोर्ट्स मीट 2025 का सफल और उत्साहपूर्ण समापन हो गया। यह खेल महोत्सव 20-21 दिसंबर तथा 27-28 दिसंबर 2025 को आयोजित किया गया, जिसमें रेलवे के कर्मचारियों ने खेल भावना, अनुशासन और टीम-स्पिरिट का शानदार प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता के दौरान एथलेटिक्स, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, क्रिकेट, कैरम, शतरंज, स्विमिंग एवं बैडमिंटन सहित कुल नौ खेलों में मुकाबले हुए। इस खेल महाकुंभ में बिलासपुर, नागपुर एवं मुख्यालय डिविजन के महिला-पुरुष सहित लगभग 300 कर्मचारियों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
अंकों के आधार पर बिलासपुर डिविजन टीम ने 90 अंक प्राप्त कर चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा जमाया, वहीं नागपुर डिविजन टीम 48 अंकों के साथ उपविजेता रही। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने पूरे आयोजन में उत्कृष्ट खेल कौशल और आपसी सहयोग का परिचय दिया।
खेल संघ के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल एवं अन्य पदाधिकारियों ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को बधाई देते हुए सभी प्रतिभागियों के प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजनों से कर्मचारियों में शारीरिक-मानसिक स्फूर्ति के साथ-साथ आपसी सौहार्द और संगठनात्मक एकता को भी बल मिलता है।
इंटर-डिविजनल स्टाफ स्पोर्ट्स मीट 2025 रेलवे कर्मचारियों के लिए न केवल प्रतिस्पर्धा का मंच बना, बल्कि खेलों के माध्यम से स्वस्थ जीवनशैली और टीम भावना को बढ़ावा देने का प्रेरक उदाहरण भी साबित हुआ।
