यूरिया की कालाबाजारी पर बड़ी कार्रवाई, 140 बैग सहित वाहन जब्त
जिले में यूरिया उर्वरक की कालाबाजारी एवं अवैध परिवहन पर रोक लगाने के उद्देश्य से कृषि विभाग द्वारा सतत निगरानी की जा रही है। ग्राम पंचायत धोलापानी क्षेत्र में अवैध रूप से यूरिया उर्वरक का परिवहन करते हुए एक वाहन को प्रशासन के सहयोग से जब्त किया गया।
जब्त किए गए वाहन संख्या RJ 09 GB 6051 द्वारा 140 बैग यूरिया जलोदिया केलुखेड़ा से भरकर डूंगरगांव, जिला बांसवाड़ा की ओर अवैध परिवहन कर कालाबाजारी की जा रही थी। विभाग द्वारा उक्त वाहन को यूरिया सहित जब्त कर पुलिस थाना धोलापानी को सुपुर्द किया गया, वहीं जब्त यूरिया बैग सहकारी समिति सियाखेड़ी को सुपुर्द किए गए।
यह कार्यवाही सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) पर्वतदान चारण एवं कृषि अधिकारी (प्रशिक्षण) नन्द किशोर प्रजापत द्वारा संपादित की गई। प्रकरण में आगे की कार्यवाही उर्वरक नियंत्रण आदेश (FCO), 1985 के प्रावधानों के तहत की जा रही है।
संयुक्त निदेशक कृषि बंशीधर मीणा ने बताया कि विभाग द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं कि जिले में यूरिया उर्वरक का वितरण प्रत्येक कर्मचारी/कृषि पर्यवेक्षक/सहायक कृषि अधिकारी की उपस्थिति में ही किया जाए, ताकि पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके। समस्त कार्यवाही जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त निदेशक कृषि (विस्तार), खण्ड उदयपुर के दिशा-निर्देशों में संपादित की जा रही है।
कृषि विभाग ने किसानों से अपील की है कि वे आवश्यकता अनुसार ही उर्वरक का क्रय करें, फर्म से अनिवार्य रूप से बिल प्राप्त करें, अनावश्यक भंडारण का प्रयास न करें तथा मृदा स्वास्थ्य कार्ड की सिफारिशों के अनुसार ही उर्वरकों का उपयोग करें।
