नाकाबंदी के दौरान बड़ी कार्रवाई, ₹1.91 लाख नकद, कार व स्पोर्ट्स बाइक जब्त
अरनोद पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस थाना अरनोद द्वारा नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए ₹1,91,500 नकद, एक कार एवं एक स्पोर्ट्स बाइक जब्त कर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ बी. आदित्य के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह जोधा के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। वृताधिकारी अरनोद चंद्रशेखर पालीवाल के नेतृत्व में थाना अरनोद पुलिस टीम ने पुलिस चौकी नोगामा के सामने नाकाबंदी की।
नाकाबंदी के दौरान देवली की ओर से एक स्पोर्ट्स बाइक व एक कार को रोका गया। पुलिस ने मौके से फैजल खान और अर्शिल खान को बाइक सहित पकड़ा। वहीं कार से रफीक खान, दिलावर खान, आदिल शेख एवं असफाक खान को गिरफ्तार किया गया।
कार की तलाशी के दौरान उसमें से ₹1,91,500 नकद बरामद हुए, जिनके संबंध में आरोपी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। नकद राशि को संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने राशि के साथ कार व स्पोर्ट्स बाइक को जब्त कर लिया।
पुलिस के अनुसार सभी आरोपी संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त पाए गए हैं। सभी से गहन पूछताछ की जा रही है तथा मामले में आगे की जांच जारी है।
