अरनोद पुलिस की बड़ी कार्रवाई: हिस्ट्रीशीटर के कब्जे से 2.50 लाख रुपये नकद व स्कॉर्पियो कार जब्त

अरनोद पुलिस की बड़ी कार्रवाई: हिस्ट्रीशीटर के कब्जे से 2.50 लाख रुपये नकद व स्कॉर्पियो कार जब्त

अरनोद। जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़  बी. आदित्य के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ गजेन्द्र सिंह जोधा के मार्गदर्शन में व वृताधिकारी अरनोद चन्द्रशेखर पालीवाल के नेतृत्व में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

थाना अरनोद पुलिस द्वारा थाने के सामने नाकाबंदी के दौरान एक काले रंग की स्कॉर्पियो कार को रोका गया। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर वाहन चालक ने वाहन भगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर वाहन सहित चालक को पकड़ लिया।

पूछताछ में चालक ने अपना नाम चमन खान निवासी देवल्दी थाना अरनोद जिला प्रतापगढ़ बताया। वाहन के कागजात व नकदी के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं देने पर पुलिस ने तलाशी ली, जिसमें स्कॉर्पियो कार से 2,50,000 रुपये नकद बरामद हुए। नकदी को संदिग्ध मानते हुए जब्त किया गया, साथ ही वाहन को भी जब्ती में लिया गया।

जांच में सामने आया कि उक्त व्यक्ति थाना अरनोद का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके विरुद्ध हत्या का प्रयास, मारपीट, राजकार्य में बाधा व अवैध कब्जों सहित कुल 11 प्रकरण दर्ज हैं। जब्त नकदी व वाहन के संबंध में आगे की जांच जारी है।

कार्रवाई करने वाली टीम मे थानाधिकारी शिवलाल मीणा पु.नि.,हेडकांस्टेबल श्प्रभुलाल,कांस्टेबल जीवन लाल,कांस्टेबल हरिराम,कांस्टेबल राजेन्द्र सिंह,कांस्टेबल दिनेश कुमार,कांस्टेबल दिलीप कुमार,कांस्टेबल हनुमान थाना अरनोद शामिल रहे ।

Related Post