बालकोनगर, 06 दिसंबर 2025। वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) में डिप्टी डायरेक्टर, इंडस्ट्रियल हेल्थ एंड सेफ्टी कोरबा श्री विजय सिंह पोटाई के निर्देशन में जिला स्तरीय मॉक ड्रिल का सफल आयोजन किया गया। यह अभ्यास आपातकालीन सहयोगी संस्थानों की संयुक्त सहभागिता से हुआ, जिसमें 7 उद्योगों के 27 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
विभिन्न औद्योगिक संस्थानों की भागीदारी
मॉक ड्रिल में कोरबा क्षेत्र के प्रमुख औद्योगिक प्रतिष्ठान शामिल हुए—
पावर लिमिटेड (पूर्व में लैंको अमरकंटक पावर लिमिटेड)
एचटीपीएस कोरबा वेस्ट
माइंस रेस्क्यू स्टेशन एवं फायर सर्विसेस, एसईसीएल कुसमुंडा
एनटीपीसी कोरबा
डीएसपीएम टीपीएस कोरबा ईस्ट
आईओसीएल कोरबा टर्मिनल
आईओसीएल कुसमुंडा
बालको के सीओओ (पावर) श्री मंतोष सिन्हा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत आपात प्रतिक्रिया एवं घटना नियंत्रण योजना पर विस्तृत चर्चा से हुई। एचएसई एंड एस प्रमुख श्री बी. शिवकुमार ने प्लांट सेफ्टी, रोड सेफ्टी, फायर अवेयरनेस और मॉक ड्रिल लेआउट पर प्रस्तुति दी।
1200 मेगावाट पावर प्लांट में फायर इमरजेंसी का अनुकरण
मॉक ड्रिल में 1200 मेगावाट पावर प्लांट में अग्निकांड की संभावित स्थिति को दोहराया गया।
घटना स्थल पर तत्काल प्रतिक्रिया
प्रतीकात्मक घायल कर्मचारी का सुरक्षित रिस्क्यू
सभी टीमों द्वारा समन्वित आपात कार्यवाही
मौके पर सिक्योरिटी, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, सेफ्टी टीम, व्यावसायिक स्वास्थ्य इकाई एवं रेस्क्यू टीम पूरी तरह सतर्क रही।
तैनात संसाधनों में शामिल थे:
2 फोम टाइप फायर टेंडर
फायर हाइड्रेंट सिस्टम
डेल्यूज वॉटर स्प्रिंकलर
2 रेस्क्यू टीमें
2 एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस
फैक्ट्री मेडिकल अधिकारी
सुरक्षा टीम ने समूचे क्षेत्र को घेरकर संचालन को सुरक्षित रखा।
ऑल क्लियर’ के बाद विस्तृत डी-ब्रीफिंग
आपात स्थिति समाप्त होने के बाद सभी इमरजेंसी टीमों ने—
घटना विवरण
टीम की भूमिका
हेडकाउंट वेरिफिकेशन
पर विस्तृत समीक्षा प्रस्तुत की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में उपस्थित रहे
श्री विजय सिंह पोटाई (डिप्टी डायरेक्टर, IH&S)
श्री मंतोष सिन्हा (वर्क इंसिडेंट कंट्रोलर)
श्री बी. शिवकुमार (चीफ HSE & S)
श्री भारतेन्दु पांडे (CSO)
बिजनेस पार्टनर प्रतिनिधि
सुरक्षा मानकों की खुलकर सराहना
डिप्टी डायरेक्टर श्री पोटाई ने बालको की सुरक्षा व्यवस्था, मॉक ड्रिल संचालन, मजबूत टीम वर्क और आधुनिक प्रथाओं की प्रशंसा की।
उन्होंने विशेष रूप से रेखांकित किया—
उत्कृष्ट ट्रैफिक मैनेजमेंट
वाहनों में डैश कैमरा
डिजिटल ज़ेब्रा क्रॉसिंग
प्रभावी संचार प्रोटोकॉल
हैंड सिग्नलिंग सिस्टम
आपातकालीन समन्वय
सम्मान समारोह एवं समापन
ड्रिल के बाद आपातकालीन सहयोगी संस्थानों को स्मृति चिन्ह और पौधे भेंट कर सम्मानित किया गया।
यह मॉक ड्रिल बालको की “सुरक्षा सर्वोपरि” नीति को मजबूत करती है।
कंपनी नियमित अभ्यास, आधुनिक उपकरणों और प्रशिक्षित कर्मचारियों की मदद से हर प्रकार की आपात स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहती है।
