राष्ट्रीय संकल्प 'नशा मुक्त भारत' की दिशा में एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की
राष्ट्रीय संकल्प 'नशा मुक्त भारत' की दिशा में एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त करते हुए केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN), राजस्थान इकाई के अधिकारियों ने चित्तौड़गढ़ जिले में अवैध रूप से मादक पदार्थों का निर्माण करने वाली एक गुप्त प्रयोगशाला का पर्दाफाश किया है। विशिष्ट एवं विश्वसनीय खुफिया सूचना के आधार पर CBN चित्तौड़गढ़ 1, 2, 3 एवं चित्तौड़गढ़ सेल की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम सुरजना से दूर स्थित एक एकांत बाड़ा मकान पर रणनीतिक छापा मारा गया था। कार्रवाई के दौरान एक व्यक्ति को मौके पर पकड़ा गया तथा परिसर की तलाशी में भारी मात्रा में मेफेड्रोन एवं उसके अवैध निर्माण में प्रयुक्त सामग्री बरामद की गई।
निम्नलिखित अवैध मादक पदार्थ जब्त किए गए। मेफेड्रोन (MD) पाउडर 107 ग्राम मेफेड्रोन (MD) कूड -3.961 किलोग्राम अल्प्राजोलम पाउडर- 1.826 किलोग्राम नेफेड्रोन के सिंथेसिस में प्रयुक्त रसायन लगभग 200 किलोग्राम गुप्त रूप से मादक पदार्थ निर्माण हेतु प्रयुक्त हाई-टेक प्रयोगशाला उपकरण तस्करी में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल इस प्रकार कुल 5.894 किलोग्राम मनोप्रभावी पदार्थ बरामद किए गए। प्रारंभिक पूछताछ में यह तथ्य सामने आया है कि जब्त अवैध मेफेड्रोन का निर्माण उक्त परिसर में अवैध रूप से किया जा रहा था। आरोपी अपने एक सहयोगी के साथ मिलकर इस गुप्त प्रयोगशाला का संचालन कर रहा था। कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद बरामद अवैध मेफेड्रोन के निर्माण में प्रयुक्त रसायनों को जब्त कर लिया गया है। उक्त प्रकरण में एक व्यक्ति, सोनू सिंह उर्फ अकबर, निवासी मन्दसौर (म.प्र.) को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 की प्रासंगिक प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में आगे की जांच जारी है, जिसमें कच्चे माल के स्रोतों, वित्तीय कड़ियों तथा आगे की तस्करी नेटवर्क का पत्ता लगाया जा रहा है। केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई एवं गुप्त निर्माण नेटवर्क के उन्मूलन के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता दोहराता रहेगा। इस प्रकार की कार्रवाइयाँ समाज, विशेषकर युवाओं को नशे की भयावह समस्या से बचाने तथा नशा मुक्त भारत के लक्ष्य की प्राप्ति की दिशा में CBN के दृढ़ संकल्प को सुदृढ़ करती है। उपरोक्त कार्यवाही, श्री नरेश बुन्देल, उप नारकोटिक्स आयुक्त, कोटा (राज.) के मार्गदर्शन में की गई। किसी भी प्रकार का नशा एवं मादक पदार्थ की तस्करी से संबंधित जानकारी साझा करने के लिये निम्न नम्बरों पर सम्पर्क करें। 0744-2438928 (Control Room), 8764748232 (WhatsApp). Email: dnc-kota@cbn.nic.in। जानकारी देने वाले का नाम व पहचान गोपनीय रखी जायेगी।
