नैला भाटापारा में एक युवक को जान से मारने की कोशिश, आरोपी फरार
नैला भाटापारा में एक युवक को जान से मारने की कोशिश की गई प्रार्थी आशीष प्रधान पिता बसंत प्रधान को तीन युवक ने आकर के चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, प्राथी के अनुसार आरोपी मुकेश सूर्यवंशी एवं पिता छोटेलाल सूर्यवंशी दूसरा आरोपी गौतम सूर्यवंशी पिता जगदीश सूर्यवंशी नैला भाठा पारा वार्ड क्रमांक 2 और एक आरोपी को अंधेरे में पहचान नहीं पाया यह घटना रात्रि 8 से 9:00 बजे के बीच में हुआ है पुलिस चौकी नैला में F. I. R.दर्ज कर डॉक्टरी मुलाइज के लिए जिला चिकित्सालय जांजगीर भेजा गया जहां डॉक्टरों ने खतरे से बाहर बताया
घटना इस प्रकार है कि 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा के दिन वाद-विवाद हुआ था इसके बाद आशीष प्रधान ने उन लोगों से माफी मांग चुका था उसके बावजूद भी जान से मारने की नीयत से चाकू पकड़ कर के तीन लड़के आए और ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिसमें गाला को काटने की कोशिश की गई और हाथ पैर और शरीर के कई अन्य जगहों पर कई बार चाकू से वार किया गया है उसके बाद में चिल्लाने पर वहां के आसपास के रहने वाले निर्मल सूर्यवंशी एवं मोनू सूर्यवंशी बचाने के लिए दौड़ा तो आरोपीगढ़ भाग गए खतरा से बाहर होने के कारण जिला चिकित्सालय में एडमिट किया गया है पहले डॉक्टर बिलासपुर रेफर कर रहा था फिर स्थिति में सुधार आने के बाद जांजगीर जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है