मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 16 अगस्त को अनूपपुर प्रवास में विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 16 अगस्त 2024 को अनूपपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे। प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री अनूपपुर जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 16 अगस्त 2024 को प्रात: 11.25 बजे भोपाल से वायुयान से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पहुचेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12:10 बजे डुमना एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12.45 बजे डिंडोरी हेलीपेड पहुचेंगे तथा स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होगे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 16 अगस्त को दोहपर 2.40 बजे डिंडोरी हेलीपेड से प्रस्थान कर 3 बजे अनूपपुर हेलीपेड पहुचेंगे तथा स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होगे एवं शाम 4:40 बजे अनूपपुर हेलीपेड से प्रस्थान कर शाम 5:30 बजे डुमना एयरपोर्ट पहुचेंगे और शाम 5:40 बजे डुमना एयरपोर्ट से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।