कोरबा/करतला-(सुखनंदन कश्यप)विकास खण्ड करतला के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कराईनारा के राशन दुकान में विक्रेता पर मनमानी का आरोप लगा है, इस राशन दुकान में विक्रेता द्वारा 17 रुपये किलोग्राम में मिलने वाले शक्कर को 20 रुपये किलोग्राम के हिसाब से प्रति राशनकार्ड धारकों को दिया जा रहा है कराईनारा की राशन दुकान में करीब 582 कार्डधारी है जिनका हिसाब लगाया जाए तो 582×3=1746 होता है।
विक्रेता श्यामलाल चौहान द्वारा कराईनारा के राशन दुकान को लगभग चार सालों संचालित किया जा रहा है।
चार सालों में लगभग 83808 रुपये की कमाई कराईनारा के ग्रामीणों से की जा चुकी है।
इसी तरह ग्राम पंचायत जामपानी एवं साजापानी के राशन दुकानों का संचालन विक्रेता श्यामलाल चौहान द्वारा किया जाता है । ग्राम पंचायत जामपानी के राशन दुकान में करीब 619 व ग्राम पंचायत साजापानी के राशन दुकान में करीब 663 कार्डधारी है।
इससे साफ स्पष्ट होता है की विक्रेता श्यामलाल चौहान द्वारा तीनों ग्राम पंचायतों से 3 रुपये के शक्कर का कमिशन में लाखों रुपये की कमाई कर चुके हैं।
इस संबंध में जब विक्रेता श्यामलाल चौहान से चर्चा हुआ तो चिल्हर न होने की वजह बताया
विक्रेता श्यामलाल चौहान
ग्रामीणोंने बताया कि हमसे ₹20 लिया जाता है जबकि शक्कर की कीमत शासन द्वारा 17 रुपए तय किया गया है
हीतग्राही कराईनारा
इस संबंध में खाद्य निरीक्षक यामिनी पटेल ने कहा– इसकी सूचना आपके माध्यम से हमें मिली है हम वहां जांच कर कार्रवाई करेंगे।