मिशन शक्ति अभियान पंचम चरण के तहत थाना रामगांव में महिला चौपाल लगाकर महिलाओ व बच्चियो को जागरूक किया गया।
उत्तरप्रदेश बहराइच :- पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला जनपद बहराइच द्वारा चलाये गये अभियान मिशन शक्ति पंचम चरण के तहत दिये गये दिशा निर्देश के अनुपालन में महिलाओं व बच्चियों को जागरूक करने हेतु आज दिनांक 07 oct. 2024 को थाना रामगांव परिसर ने महिला चौपाल का आयोजन किया गया। महिला चौपाल में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), पवित्र मोहन त्रिपाठी व खण्ड विकास अधिकारी व मेडिकल कालेक की संचालक व महिला थाना प्रभारी मंजू यादव व थानाध्यक्ष आलोक सिंह व थाना स्थानीय के सभी अधिकारी /कर्मचारीगण व महिला पुलिस अधिकारी द्वारा उपस्थित रहे,
सभी महिलाओ व बच्चियो को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकरी योजना के बारे में व बालिकाओं से उनकी समस्याओं को मद्देनजर रखते हुए महिलाओं पर हो रहे अपराध के प्रति उन्हें जागरूक किया गया. पम्पलेट्स वितरित किये गये व महिला सबंधी घटित अपराध की शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1090 1098 1076, 112 181, 108…. Etc व साइबर संबंधित अपराध के शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1930 की जानकारी दी गई तथा सरकारी योजनाएं जैसे कन्या सुमंगला योजना, पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना, मातृ वंदना योजना, वृद्धा पेंशन योजना, आयुष्मान प्रधानमंत्री, उज्जवला योजना…… Etc व बालिकाओं से उनकी समस्याओं के बारे में पूछताछ करते हुए जानकारी दी गई!