महराजगंजः भारत-नेपाल सीमा पर एक और हीरोइन तस्कर गिरफ्तार
भारत-नेपाल सीमा पर पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने 15.25 ग्राम हेरोइन बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया
बता दें कि सोनौली कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा से सटे सोनौली कोतवाली क्षेत्र के हरदी डाली गांव के मुर्दहिया घाट पर पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने भारत से नेपाल जा रहे एक युवक की संदेह के आधार पर तलाशी के दौरान उसके पास से 15.25 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ सोनौली कोतवाल ने बताया की व्यक्ति को 15.25 ग्राम नाजायज हीरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कारवाई की जा रही है अंतराष्ट्रीय बाजार में हेरोइन की कीमत करीब 15 लाख रुपए की बताए जा रही है
इस सिलसिले में पुलिस ने उज्ज्वल धरिकार पुत्र जितेंद्र धरिकार निवासी वार्ड नंबर 8 मधुबन नगर थाना नौतनवां उम्र 29 वर्ष को गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है