करियरछत्तीसगढ़टॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़शिक्षा

मंत्री लखनलाल देवांगन ने कोंडागांव जिले में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग सुविधा का किया शुभारंभ

कोण्डागांव, 10 दिसम्बर 2024: कोण्डागांव जिले के प्रभारी मंत्री और वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने आज जिले के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग सुविधा का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में उन्होंने युवाओं को परीक्षा की तैयारी के लिए किट प्रदान किया और राज्य सरकार द्वारा इस पहल के लिए खनिज न्यास निधि का उपयोग किए जाने की सराहना की।

मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार युवाओं के उज्ज्वल भविष्य को संवारने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में 11वीं एवं 12वीं के विज्ञान संकाय के छात्रों के लिए जेईई और नीट परीक्षाओं हेतु भी कोचिंग व्यवस्था की जाएगी।

कलेक्टर कुणाल दुदावत ने बताया कि इस पहल के तहत युवाओं को रायपुर, बिलासपुर जैसे शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे उन्हें स्थानीय स्तर पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का अवसर मिलेगा।

नगर पालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसेण्डी ने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में शिक्षा क्षेत्र में हो रहे सुधारों की सराहना की और युवाओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार, जिला पंचायत सदस्य बाल सिंह बघेल, जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

1543 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 234 अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर विभिन्न परीक्षाओं के लिए कोचिंग दी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!