माकड़ी में स्कूटी सवार युवती पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमले की हुई कोशिश, माकड़ी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
कोंडागांव, 28 अक्टूबर 2024: कोंडागांव जिले के माकड़ी थाना क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है। रविवार को माकड़ी पुलिस द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार प्रार्थिया अपना काम खत्म कर स्कूटी से घर जा रही थी तभी रास्ते में फोन आने पर वह रोड किनारे रुक गई। इसी बीच धनी मंडावी निवासी खुड़ी भी अपनी मोटरसाइकिल से पहुंचा और युवती का स्कार्फ खींच कर भाग गया, वहीं कुछ दूर जाने के बाद वह वापस लौटा और युवती पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला करने का प्रयास किया। बताया जा रहा है युवती किसी तरह खुद को बचाकर भागने में कामयाब रही पर घटना स्थल पर उनका मोबाइल गिर गया, जिसे आरोपी धनी मंडावी ने कुल्हाड़ी से वारकर तोड़ दिया। पीड़िता की शिकायत पर थाना माकड़ी में धारा 109 BNS के तहत मामला दर्ज किया गया, तत्पश्चात पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह घटना एक बार फिर जिले में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़े करती है।