BREAKING
माँ मड़वारानी मन्दिर को हटाने शासन प्रशासन के अधिकारी उसके विरोध में बैठे ग्रामीण
कोरबा- जांजगीर जिला से कटघोरा NH फोरलेन रोड बनाया जा रहा है जिसके बीच मे माँ मड़वारानी की मन्दिर पड़ गया है उसे आज पुलिस दल टीम प्रशासन के अधिकारी मन्दिर पहुचे है
- जहाँ मड़वारानी एवं आस पास के ग्रामीण भारी संख्या में मन्दिर के सामने बैठ गए है!और यहाँ के लोगो का कहना है कि यह दर्शन करने बहुत दूर दूर से श्रद्धालु पहुचते है था आने वालों की मातारानी मनोकामना पूरा करते है और समिति वाले कुछ दिन समय माँग रहे है उसके बाद दूसरे मन्दिर जगह विराजमान करेंगे!