BREAKING
लीमडीह में बिजली का तार टूट कर गिरा, फसल में लगी आग, हुआ नुकसान
कोरबा/करतला- (सुखनंदन कश्यप)कोरबा जिले के करतला ब्लाक अंतर्गत ग्राम लीमडीह स्थित एक खेत में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात 11KV की बिजली का तार टूटने से खेत में धान की फसल में आग लग गई, जिससे किसान को नुकसान हुआ। लेकिन ग्रामीणो व किसान की सजगता की वजह से आसपास के खेतों तक आग नहीं पहुंच पाई अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था। किसान को घटना की जानकारी लगते ही विद्युत विभाग को फोन करके जानकारी दिया तथा विद्युत विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और तार का रिपेयर किया।
खेतों में धान की फसल पककर तैयार हो गई है। किसान फसल काटने की तैयारी कर रहा है। ऐसे में बिजली लाइनों से आगजनी की घटनाएं होने का अंदेशा है। विद्युत कंपनी को इस तरफ ध्यान देना चाहिए।