BREAKINGछत्तीसगढ़

क्षेत्र की सेवाओं के प्रति समर्पित रहना मेरा दायित्व–छन्‍नी चन्दू साहू

छुरिया:खुज्‍जी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक श्रीमती छन्‍नी चंदू साहू ने तीज पर्व के दिन भी अपने कर्तव्य का पालन करते हुए क्षेत्र के अलग–अलग गांवों में आयोजित विभिन्‍न कार्यक्रमों में शामिल हुईं। इस दौरान उन्‍होंने ग्राम महरूम में कलामंच एवं सामुदायिक भवन का लोकार्पण एवं ग्राम कलडबरी में व्यासायिक परिसर का लोकार्पण व सी सी रोड का भूमिपूजन का कार्य साथ ही रामधुनि प्रतियोगिता का शुभारंभ भी किया ।इस दौरान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्रीमति साहू ने कहा कि तात्कालीन हमारी कांग्रेश सरकार ने पंचवर्षीय कार्यकाल में कांग्रेस का एक ही लक्ष्‍य रहा है तरक्‍की, ग्रामीण क्षेत्र के ढांचे को मजबूत करने और ग्रामीणों को आर्थिक सुरक्षा के साथ ही सशक्त बनाना ही इस प्रयास के रास्‍ते की पहली प्राथमिकता रही जिससे प्रदेश की गांवो की तरक्की हुई है।आज आपकी खुशहाली की वजह पुरवर्तीय सरकार की योजनाएं हैं।इस दौरान वे आत्मीयता से ग्रामीणों से भी मिली और आयोजनों के बीच समय निकालकर उनसे चर्चा भी की ग्रामीण जन अपने सच्चे जनसेवक को अपने बीच पाकर भावविभोर भी हो गए।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य कांति भंडारी जनपद सदस्य देव पन्द्रों,जनपद सदस्य किशन साहू पूर्व विधायक प्रतिनिधि मिथलेश ठाकुर रामसाय उइके, गौतम चुरेंद्र, जगदीश बघेल ,सरपंच कुसुम लता साहू, किशोर साहू ,मेजर वीर सिंह पवार, अजय साहू, धनराज साहू ,नारायण साहू चेतराम राउत सुरेश साहू शिवकुमार भगत साहू, निर्भय, रेवाराम, तोरण राणा ,रिकी साहू ,पुनाराम ठाकुर चुमन भारद्वाज बेदु पटेल ,धनु निषाद सहित क्षेत्र के कार्यकर्ता व ग्रामीण बड़ी संख्‍या में उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!