कोरबा में बीते शनिवार को श्रीहर किशन हा . से. पब्लिक स्कूल टी .पी . नगर में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया कृष्णा जन्माष्टमी का पर्व, जिसमे श्रीहर किशन पब्लिक स्कूल के बच्चो ने बड़े ही उत्साह के साथ मटका फोड़ कार्य क्रम में हिस्सा लिया और छोटे बच्चो ने राधा कृष्णा बनकर कार्यक्रम में हिस्सा लिया
वही श्रीहर किशन हा . से. पब्लिक स्कूल ने कहां की आज दिनांक 24/08/24 को हमारे विद्यालय श्री हर किशन हा . से पब्लिक स्कूल टी . पी . नगर कोरबा में शनिवार गतिविधि के रूप में कृष्ण जन्माष्टमी से संबंधित कार्यक्रम कराया गया जिसमें सभी छात्रों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिय इस कार्यक्रम के अंतर्गत मटका फोड रंगोली प्रतियोगिता , और जन्माष्टमी से संबंधित कुछ सजावटी चीजे बनवाया गया ।
इस कार्यक्रम का अवलोकन कुछ शिक्षकों व प्राचार्य के द्वारा किया गया , तथा जिन छात्रों ने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्थान प्राप्त किया है । उन्हें उनको विद्यालय के प्राचार्य द्वारा उत्साहवर्द्धन कर पुरुस्कृत किया जाएगा । इस प्रकार यह कार्यक्रम छात्रों के मन में भक्ति भावना जाग्रत करने के साथ उनके कार्यकुशलता को बढ़ाने वाला कार्यक्रम साबित होता है