छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़
कोंडागांव साप्ताहिक बाजार में प्रतिबंधित पॉलिथीन पर नगर पालिका ने की जब्ती कार्रवाई
कोंडागांव, 17 नवम्बर 2024: कोंडागांव साप्ताहिक बाजार में आज रविवार को प्रतिबंधित पॉलिथीन के इस्तेमाल पर कड़ी कार्रवाई की गई। कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देशानुसार नगर पालिका अधिकारी दिनेश डे के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया।
साप्ताहिक बाजार में थोक एवं चिल्हर व्यापारियों से प्रतिबंधित पॉलिथीन की जब्ती की गई। यह कार्रवाई पॉलिथीन मुक्त कोंडागांव अभियान के तहत की जा रही है, जिसका उद्देश्य शहर को पर्यावरणीय दृष्टि से स्वच्छ और सुरक्षित बनाना है।
नगर पालिका ने व्यापारियों को इस अभियान के बारे में जागरूक किया और आगामी दिनों में और सख्त कदम उठाने की चेतावनी दी है। इस कार्यवाही से कोंडागांव में पॉलिथीन के उपयोग में कमी आने की उम्मीद जताई जा रही है।