कोंडागांव पुलिस ने 6 प्रेशर कुकर बम बरामद किए, बड़ा हादसा टला
कोंडागांव (06 सितंबर, 2024): कोंडागांव पुलिस ने धनोरा थाना क्षेत्र से एक बड़ी सफलता हासिल की है, जहां से 6 प्रेशर कुकर बम बरामद किए गए हैं। ये बम नक्सलियों द्वारा पुलिस बल को निशाना बनाने के उद्देश्य से माड़गांव क्षेत्र में लगाए गए थे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर सभी बमों को निष्क्रिय कर दिया, जिससे एक संभावित बड़ा हादसा टल गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बुधवार को नियमित गश्त पर निकली पुलिस को धनोरा माड़गांव क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियां दिखीं। तलाशी के दौरान, पुलिस ने 4 किलोग्राम वजन के 3 और 3 किलोग्राम वजन के 3 प्रेशर कुकर बम बरामद किए। कोंडागांव पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार के आदेश पर बम डिस्पोजल स्क्वाड को तुरंत मौके पर बुलाया गया, जिन्होंने सभी बमों को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इन बमों की विस्फोटक क्षमता काफी अधिक थी और इनके फटने से बड़ा नुकसान हो सकता था।
पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई ने एक बड़े हादसे को टाल दिया। इस ऑपरेशन में एसडीओपी फरसगांव अनिल विश्वकर्मा, डीआरजी कोंडागांव, थाना प्रभारी धनोरा राजकुमार सोरी और बम डिस्पोजल स्क्वाड की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पुलिस का मानना है कि ये बम नक्सलियों की एक साजिश थी, जो पुलिस बल को निशाना बनाना चाहते थे। अब पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की योजना बनाई जा रही है।