कोंडागांव पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 56 किलो से अधिक गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
कोंडागांव, 10 नवम्बर 2024: कोंडागांव पुलिस ने अवैध नशीली पदार्थों के तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार (भापुसे) के दिशा-निर्देश पर कोंडागांव जिले के केशकाल पुलिस द्वारा एक सफेद रंग की ग्लैंजा कार में 56.89 किलो गांजा तस्करी के प्रयास को नाकाम किया गया। यह गांजा छत्तीसगढ़ और उड़ीसा की सीमा पर एनएच 30 से जगदलपुर होते हुए रायपुर की ओर तस्करी के लिए लाया जा रहा था।
जानकारी के मुताबिक, केशकाल पुलिस ने थाना परिसर के पास चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की सघन जांच की। इसी दौरान पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि एक सफेद ग्लैंजा कार में गांजा तस्करी की जा रही है। पुलिस ने तत्काल वाहन की पहचान की और उसे रोककर चालक मिथलेश पटेल (बिलासपुर) और साथी विवेक शांग (दुर्ग) से पूछताछ की। जांच के दौरान कार के डिक्की से 27 पैकेट गांजा बरामद हुआ, जिसकी कुल कीमत करीब 3.41 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने कार सहित गांजा और दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी विकास बघेल, एस.आई. कंवल सिंह शोरी, और अन्य पुलिसकर्मियों की टीम ने अहम भूमिका निभाई। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(ख) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
इस सफलता से यह साफ संदेश दिया गया है कि कोंडागांव पुलिस अवैध तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करती रहेगी।