कोंडागांव पुलिस की असामाजिक तत्वों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
कोंडागांव, 17 नवंबर 2024: पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार के निर्देशानुसार, कोंडागांव जिले में असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इस दिशा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेंद्र देव पटेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रुपेश कुमार के मार्गदर्शन में थाना कोंडागांव पुलिस द्वारा लगातार निगरानी और कार्रवाई की जा रही है।
हाल ही में विभिन्न क्षेत्रों से प्राप्त शिकायतों पर, कोंडागांव पुलिस ने असामाजिक तत्वों द्वारा क्षेत्र की शांति को भंग किए जाने की सूचना पर त्वरित कार्रवाई की। इन असामाजिक तत्वों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करते हुए उन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम:
1. संदेश मंडावी, पिता बिरस मंडावी (उम्र 21 वर्ष), निवासी सरगीपाल पारा, कोंडागांव
2. धर्मेंद्र ध्रुव उर्फ बाबा, पिता स्व संत ध्रुव (उम्र 23 वर्ष), निवासी शीतला पारा, कोंडागांव
3. गजेंद्र बघेल, पिता अंतू बघेल (उम्र 24 वर्ष), निवासी सरगीपाल पारा, कोंडागांव
4. किशोर भोयर, पिता स्व नंद लाल (उम्र 50 वर्ष), निवासी बड़े बेंद्री, थाना कोंडागांव
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक सौरभ उपाध्याय, उनि शशि भूषण पटेल, प्र.आर. नरेंद्र देहरी, प्र.आर. देवर्चन सिदार, प्र.आर. अशोक मरकाम और थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
कोंडागांव पुलिस ने यह सुनिश्चित किया है कि क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए किसी भी असामाजिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।