कोंडागांव नगर पालिका में परिषद की बैठक में लिया गया अहम निर्णय, दुकान नीलामी पर बड़ा फैसला
नवीन बस स्टैंड में टिकट काउंटर और सब्जी मंडी निर्माण पर भी हुआ फैसला
कोंडागांव, 28 अगस्त 2024: मंगलवार 27 अगस्त 2024 को मुख्य नगर पालिका परिषद कोंडागांव में आयोजित परिषद की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। सबसे अहम निर्णय दुकान नीलामी को लेकर लिया गया है।
बैठक में चर्चा हुई कि जिन दुकानदारों ने दो या तीन साल पहले दुकान नीलामी में ली थी, लेकिन अब तक प्रीमियम राशि जमा नहीं की है, उन्हें 14 अगस्त 2024 तक एक महीने का अतिरिक्त समय दिया गया था। लेकिन इसके बावजूद 17 दुकानदारों ने अभी तक कुल 17662150 रुपये की प्रीमियम राशि जमा नहीं की है।
इसको देखते हुए परिषद ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। जिन दुकानदारों ने 70% राशि जमा कर ली है, उन्हें एक अंतिम मौका दिया जाएगा। लेकिन जिन दुकानदारों ने 70% से कम राशि जमा की है, उनकी दुकानें निरस्त कर दी जाएंगी। उनके द्वारा पहले जमा की गई राशि को राजस्व में जमा कर दिया जाएगा और इन दुकानों की फिर से नीलामी की जाएगी।
अन्य निर्णय:
बस स्टैंड पर टिकट काउंटर: कोंडागांव के अंतरराज्यीय बस स्टैंड पर 13 लोगों को चिन्हित किया गया है, जिनके लिए टिकट काउंटर बनाया जाएगा।
सब्जी मंडी: कोंडागांव शहर में अन्यत्र बैठकर सब्जी बेचने वालों के लिए मंडी रोड में शाम शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा। इस कॉम्प्लेक्स में केवल सब्जी विक्रेताओं को ही जगह दी जाएगी।
परिषद की बैठक में मुख्य रूप से नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा यादव, उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी, सीएमओ दिनेश डे एवं अन्य पार्षद व पालिका के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
ये निर्णय शहर के विकास और व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माने जा रहे हैं।