कोंडागांव में श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव के पूर्व सिख समुदाय ने नगर में धूम धाम से निकाली प्रभात फेरी
कोंडागांव, 6 नवम्बर 2024: आगामी 15 नवम्बर को श्री गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश उत्सव के अवसर पर कोंडागांव स्थित गुरुद्वारा में भव्य आयोजन की तैयारी चल रही है। उत्सव की शुरुआत के रूप में आज बुधवार की सुबह साढ़े 4 बजे सिख समाज के श्रद्धालुओं ने नगर में प्रभात फेरी का आयोजन किया।
प्रभात फेरी में सिख समाज के श्रद्धालु “सतगुरु नानक प्रगटया | मिटी धुंध जग चानण होआ” के जयकारों के साथ शब्द कीर्तन करते हुए नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए गुरुद्वारा पहुंचे। इस दौरान शहरवासियों ने भी गुरु नानक देव जी के आशीर्वाद की कामना करते हुए प्रभात फेरी में भाग लिया। फेरी के दौरान पूरे नगर में गुरु साहिब के जयकारों से माहौल गूंज उठा।
उत्सव की इस भव्य शुरुआत के साथ ही गुरुद्वारे में विशेष कीर्तन और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया, जिससे श्रद्धालुओं का हर्षोल्लास और भक्ति का माहौल बना रहा। इस अवसर पर आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं से आगामी कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील की है और यह सुनिश्चित किया गया है कि 15 नवम्बर को गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को भव्य और श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा।
गुरु नानक जयंती को लेकर कार्यक्रमों की रूपरेखा इस प्रकार है:
प्रभात फेरी: 6 नवंबर से 12 नवंबर तक
श्री अखंड पाठ साहिब: 13 नवंबर को सुबह 10:30 से
निशान साहिब चोला साहिब की सेवा: 13 नवंबर को सुबह 9:00 बजे
नगर कीर्तन: 13 नवंबर को दोपहर 2:00 बजे से
श्री अखंड पाठ साहिब की समाप्ति: 15 नवंबर को सुबह 10:00 बजे
कीर्तन: 15 नवंबर को सुबह 11:00 बजे से
प्रसाद एवं लंगर: 15 नवंबर को दोपहर 1:30 बजे से।