कोंडागांव, 28 सितंबर 2024: विकास नगर स्टेडियम, कोंडागांव में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा शहीद भगत सिंह की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत शहीद भगत सिंह के छायाचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई।
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के संरक्षक एवं बस्तर संभाग प्रभारी हवलदार सुब्रत साहा ने बताया कि हर साल इस दिन देशभर में भगत सिंह की जयंती मनाई जाती है। उन्होंने कहा कि भगत सिंह एक अद्वितीय स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने अपने बलिदान से देश की आजादी की लड़ाई को प्रेरित किया।
जिलाध्यक्ष सूरज यादव ने युवाओं में भगत सिंह के प्रति अपार सम्मान और प्रेरणा की भावना का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि भगत सिंह के विचार और साहस ने युवाओं को हमेशा प्रभावित किया है।
कार्यक्रम के समापन पर “शहीद भगत सिंह अमर रहें”, “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम”, और “जय जवान- जय किसान” जैसे नारों के साथ उपस्थित जनों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिनेश डे, सहायक अभियंता विजय कुमार मेहरा, जिला समन्वयक रिया तिवारी, और पूर्व सैनिक सहित 250 युवक एवं युवतियां भी उपस्थित रहे।