कोंडागांव में जिला स्तरीय युवा उत्सव 2025 का हुआ भव्य आयोजन
कोंडागांव, 03 जनवरी 2024: खेल एवं युवा कल्याण जिला कोण्डागांव एवं नेहरू युवा केन्द्र द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन आज बड़ेकनेरा रोड स्थित ऑडिटोरियम कोण्डागांव में किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण एवं विधायक कोण्डागांव सुश्री लता उसेण्डी ने युवा उत्सव का शुभारंभ किया। इस दौरान दीपेश आरोरा उपाध्यक्ष छ.ग. प्रदेश आर्चरी एसोशिएसन, सुश्री सोना मनी पोयाम पार्षद उपस्थित रहे।
युवा उत्सव में लोकनृत्य (दलीय) में हेमचंद नेताम एवं साथी फरसगांव, लोकनृत्य (एकल) में नारायण सोरी, लोकगीत (दलीय) में पार्वती सलाम एवं साथी फरसगांव, लोकगीत (एकल) में वर्षा नेताम, केशकाल, कहानी लेखन में रेशमा मण्डावी, विश्रामपुरी, चित्रकला में अर्जुन मरकाम बड़ेराजपुर, वक्तृत्व कला में प्रज्ञा कुर्रे, कोण्डागांव, कविता में उज्जवल पुरी गोस्वामी, बड़ेराजपुर, हस्तशिल्प में प्रदीप कुमार सागर, कृषि उत्पाद, रॉक बैंड में सत्यम एवं साथी बड़ेराजपुर, विज्ञान मेला एकल में खिरेन्द्र सेठिया एवं विज्ञान मेला सामूहिक में बिरेन्द्र यादव प्रथम स्थान रहे। विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया। समस्त विजेता प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।