छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़राजनीति
कोंडागांव में आदिवासी समाज का सरकार के खिलाफ मोर्चा, 15 नवंबर को छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान
कोंडागांव 20 सितंबर 2024: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। स्थानीय आदिवासी समाज ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और 15 नवंबर को राज्य व्यापी बंद का ऐलान किया है। वही कोंडागांव सर्व आदिवासी समाज ने सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, उन्होंने शिक्षकों के साथ अन्याय, आरक्षण में अनियमितता, बस्तर में हिंसा, हसदेव जंगल की कटाई जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने का प्रयास किया है। वहीं सरकार से तत्काल इन मामलों पर कार्यवाही की मांग की गई है। इन सभी मामले को लेकर 20 सितंबर को सर्व आदिवासी समाज ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर कोंडागांव एसडीएम निकिता मरकाम को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है।