कोंडागांव-कनेरा मार्ग पर मरी हुई मवेशी की लाश से पूरे क्षेत्र में फैल रही है जानलेवा बदबू, बना स्वास्थ्य के लिए खतरा
कोंडागांव, 1 सितंबर 2024: कोंडागांव जिला मुख्यालय से जुड़ी कनेरा मार्ग पर बलारी नाला से कुछ ही दूरी पर सड़क किनारे मरी पड़ी एक मवेशी की सड़ी हुई लाश से उठ रही बदबू से स्थानीय लोग एवं राहगीर बेहद परेशान है। पिछले 6 दिनों से मवेशी की लाश उसी स्थान पर पड़ी हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस बारे में नगर पालिका सहित अन्य विभागों को इसकी जानकारी दी गई थी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पिछले 6 दिनों से सड़क किनारे पड़ी मवेशी की लाश बुरी तरह सड़ चुकी है जिससे जानलेवा बदबू आ रही है। इस बदबू से पूरा क्षेत्र प्रभावित हो गया है। यह स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य के लिए एक बड़ा खतरा बन गया है। इस मार्ग से आए दिन अन्य राहगीरों के साथ-साथ सैकड़ो स्कूली बच्चे गुजरते हैं। अधिकारियों को दी गई सूचना के बाद भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं होना प्रशासन के कार्य प्रणाली पर सवाल उठाता है तथा सफाई व्यवस्था मे लापरवाही को उजागर करता है।