कोंडागांव, 28 सितंबर 2024: जिला कोंडागांव के सरस्वती शिशु मंदिर, गम्हरी में जिला स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कोंडागांव और नारायणपुर जिले के 24 विद्यालयों से 565 छात्र-छात्राएं, 150 संरक्षक एवं 35 व्यवस्थापक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई, जिसके बाद मुख्य अतिथि श्रीमती प्रमिला मरकाम ने गोला फेंककर खेलों का उद्घाटन किया। धनोरा विद्यालय के छात्रों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसमें बड़े बेंदरी की नन्हीं बहनों ने सुंदर गीत गाए।
मुख्य अतिथि श्रीमती प्रमिला मरकाम, जिला पंचायत सदस्य, एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। कार्यक्रम में सरपंच श्रीमती रेखा मरकाम, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रेम शिला मंडावी, उपसरपंच श्रीमती गिरिजा पम्हार, और अन्य गणमान्य नागरिक शामिल थे।
इस महोत्सव का आयोजन जिला समन्वयक बीरेंद्र कुमार साहू एवं उनके सहयोगियों द्वारा किया गया, जिसमें जिले के समस्त आचार्य, भगिनी, भैया बहन और ग्राम के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाया।