कोंडागांव, 24 नवंबर 2024: छत्तीसगढ़ सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश चौहान द्वारा कोंडागांव जिले के जिला सचिव प्रदीप श्रीवास्तव को रायपुर में आयोजित एक समारोह में प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस अवसर पर राज्य के विभिन्न जिलों के जिला अध्यक्ष और जिला सचिव भी उपस्थित थे।
समारोह में प्रदेश अध्यक्ष कैलाश चौहान ने सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारियों के लिए विभिन्न मांगों को राज्य स्तर पर पूरा करने के लिए एकजुट प्रयास करने की आवश्यकता पर बल दिया। इनमें नवीन भरती, ग्रेड पे में संशोधन, त्रि-स्तरीय वेतनमान और पदनाम संशोधन जैसी प्रमुख मांगें शामिल हैं।
प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर प्रदीप श्रीवास्तव को पूरे राज्य के सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारियों से बधाई मिली। कोंडागांव जिले के विकासखंडों के सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारियों और अन्य संघीय पदाधिकारियों ने श्रीवास्तव को उनके नए पद के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर विभिन्न संगठनों के नेताओं ने भी प्रदीप श्रीवास्तव को बधाई दी, जिनमें अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन बस्तर संभाग के अध्यक्ष गजेंद्र श्रीवास्तव, जिला बस्तर के अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के जिलासंयोजक आर. डी. तिवारी, और अन्य क्षेत्रीय नेताओं का नाम प्रमुख है।