कोंडागांव के आड़काछेपड़ा वार्ड स्कूल परिसर में असामाजिक तत्वों का दिखा आतंक, बच्चों पर पढ़ रहा बुरा असर
कोंडागांव, 17 दिसंबर 2024: जिला मुख्यालय कोंडागांव के आड़काछेपड़ा वार्ड स्थित स्कूल प्रांगण में असामाजिक तत्वों की घटिया हरकतें सामने आई हैं। जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित इस स्कूल परिसर में शाम होते ही शराबखोरी और अवैध मादक पदार्थों का सेवन शुरू हो जाता है। इन असामाजिक तत्वों के कारण स्कूल का माहौल बिगड़ता जा रहा है और उनके द्वारा शराब की बोतलें वहीं छोड़ दी जाती हैं, जिनसे बच्चों के लिए खतरे की स्थिति उत्पन्न हो रही है।
इसके अलावा, कई जगहों पर शराब की बोतलें फोड़ी जा रही हैं, जिससे बच्चों के पैरों में चोट लगने की संभावना बढ़ गई है। इस प्रकार के दृश्य बच्चों की मानसिकता पर भी नकारात्मक असर डाल रहे हैं।
प्राथमिक शाला आड़काछेपड़ा के प्राचार्य, जेपी यादव ने बताया कि स्कूल की बाउंड्री वॉल चारों तरफ से टूटी हुई है, जिससे इन असामाजिक तत्वों को स्कूल परिसर में घुसने का मौका मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अज्ञात उपद्रवियों द्वारा स्कूल के खेल सामग्रियों और अन्य सामानों को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है।
प्राचार्य ने प्रशासन से मांग की है कि स्कूल परिसर के चारों तरफ नई बाउंड्री वॉल बनाई जाए और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि बच्चों का माहौल सुरक्षित किया जा सके।