कोंडागांव जिले में शिवसेना की बैठक संपन्न, हरेंद्र कोर्राम को जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष और संजय सोरी को जिला सचिव किया नियुक्ति
कोंडागांव,14 दिसम्बर 2024: कोंडागांव जिले में आज शिवसेना पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं को अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई। इस बैठक में हरेंद कोर्राम को जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष और संजय शोरी को जिला सचिव के पद पर आगामी आदेश तक नियुक्त किया गया।
बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए। बस्तर संभाग अध्यक्ष राज गावड़े सहित जिले के प्रमुख पदाधिकारी और शिवसैनिकों की उपस्थिति रही। इस बैठक में जिला अध्यक्ष अभय गायकवाड, ग्रामीण अध्यक्ष महेश बघेल, कामगार अध्यक्ष दीपक बधाइयां, जिला महासचिव अरुण कुमार वैध, जिला सचिव आयुष ठाकुर, तेज़ कुमार काकडे, कृष्णा मारकंडे जैसे वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।
यह बैठक शिवसेना के कार्यकर्ताओं में उत्साह और एकजुटता का प्रतीक बनकर उभरी, जिससे आगामी कार्यक्रमों की सफलता की संभावना बढ़ गई है।