कोण्डागांव, 24 अक्टूबर 2024: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के एवं रोजगार मूलक गतिविधियों से जोड़कर सशक्त बनाने के दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है। तथा समय-समय पर प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी एवं युवाओं को कैरियर मार्गदर्शन दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री का यह मानना है कि युवाओं को उनके लक्ष्य प्राप्ति के लिए सही अवसर और मार्गदर्शन प्रदान किया जाए, जिससे वे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकें और राज्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकें। इसी तारतम्य में कोंडागांव जिले के युवतियों को नगर सैनिक भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र/मॉडल कैरियर सेंटर कोंडागांव के द्वारा सेन्ट्रल लाइब्रेरी कोंडागांव में विशेष तैयारियां कराई जा रही है यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 30 अक्तूबर तक चलेगा, ताकि जिले की युवतियां शत प्रतिशत परीक्षा में सफल हो सकें। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत, मंगलवार को कोंडागांव डिप्टी कलेक्टर सुश्री निकिता मरकाम द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं सभी युवतियों को विशेष मार्गदर्शन दिया गया। इस अवसर पर उन्होंने युवतियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि सही दिशा और सतत प्रयासों से किसी भी मंजिल को पाया जा सकता है। उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं के बदलते स्वरूप और उससे संबंधित रणनीतियों पर भी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में व्याख्याता राजेश पाण्डे एवं सुश्री अंशु पाण्डे ने भी मार्गदर्शन दिया और उपस्थित युवतियों को सफलता प्राप्त करने के लिए आवश्यक प्रेरणा दी।
नगर सैनिक भर्ती की लिखित परीक्षा के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवतियों को न केवल लिखित परीक्षा में सफल दिलाना है, बल्कि उन्हें भविष्य में अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी तैयार करना है। यह पहल जिले में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।
इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी पवन कुमार नेताम एवं केकती बर्मन सहित बड़ी संख्या में युवतियां उपस्थित रही।