कोंडागांव जिला देवांगन समाज का चुनाव संपन्न, सुरेश बने अध्यक्ष, विनय चुने गए सचिव
कोंडागांव, 30 नवंबर 2024: देवांगन समाज जिला कोंडागांव का चुनाव आज शनिवार 30 नवम्बर को जिला देवांगन समाज भवन में संपन्न हुआ। इस चुनाव के लिए सर्वसम्मति से पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई, और चुनाव हेतु एक पैनल का गठन किया गया।
चुनाव में किसान मितान एग्रो फर्म कोंडागांव के संचालक सुरेश कुमार देवांगन ने अध्यक्ष पद पर भारी मतों से जीत हासिल की। पैनल में नगर पालिका परिषद कोंडागांव के पार्षद ललित कुमार देवांगन को उपाध्यक्ष, राज ट्रेडर्स भागदेवा के संचालक हरिशंकर देवांगन को कोषाध्यक्ष, और व्याख्याता विनय कुमार देवांगन को सचिव के पद पर विजयी घोषित किया गया। वहीं, गुलाब की खेती के लिए प्रसिद्ध शामपुर निवासी मिथिलेश देवांगन ने सहसचिव पद पर जीत हासिल की।
इस चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में जिला देवांगन समाज कोंडागांव के पूर्व जिला पदाधिकारी, नाइक, पाइक, मेहर, समस्त मंडल पदाधिकारी, महिला प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ तथा समाज के सभी लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और भरपूर सहयोग प्रदान किया।