कोंडागांव देवांगन समाज भवन में शपथ ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन, नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ
कोंडागांव,12 दिसंबर 2024: देवांगन समाज भवन, जिला कोंडागांव में छत्तीसगढ़ प्रदेश देवांगन समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम समाज की आराध्य देवी मां परमेश्वरी की पूजा अर्चना एवं आरती की गई, जिसके बाद नवनियुक्त पदाधिकारियों का समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।
समारोह में छत्तीसगढ़ प्रदेश देवांगन समाज के बस्तर संभाग संयोजक एवं पूर्व जिला अध्यक्ष मणिशंकर देवांगन ने क्रमशः अध्यक्ष सुरेश कुमार देवांगन, उपाध्यक्ष ललित देवांगन, कोषाध्यक्ष हरिशंकर देवांगन, सचिव विनय कुमार देवांगन एवं सहसचिव मिथलेश देवांगन को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ नागरिक, मंडल पदाधिकारी, महिला मंडल पदाधिकारी, नायक पाईक, मेहर और समाज के अन्य लोग भी उपस्थित थे। इस समारोह का सफल संचालन छत्तीसगढ़ प्रदेश देवांगन समाज के सह सचिव श्री भरत देवांगन ने किया।
समारोह में समाज के प्रति योगदान और सक्रियता की सराहना की गई और सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों से समाज के उत्थान के लिए कार्य करने की अपेक्षाएँ जताई गई।