कोण्डागांव में 22 नवंबर 2024 को काल भैरव जयंती महोत्सव के अवसर पर ॐ मां सिद्धेश्वरी चंडी देवी मंदिर महात्मा गांधी वार्ड में होगा विशेष पूजा का आयोजन
कोण्डागांव, 22 नवंबर 2024: जिले के महात्मा गांधी वार्ड स्थित माँ सिद्धेश्वरी चण्डी देवी मंदिर में 22 नवंबर 2024 को काल भैरव जयंती महोत्सव भव्य रूप से मनाया जाएगा। यह आयोजन गुरुजी के आशीर्वाद और रांची वाले भैरव बाबा की कृपा से भक्ति और श्रद्धा के वातावरण में सम्पन्न होगा।
महोत्सव की शुरुआत रात 9 बजे भस्म आरती से होगी, उसके बाद रात 9:40 बजे भगवान काल भैरव का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। कार्यक्रम में पूजा-अर्चना, आरती और हवन के साथ श्रद्धालुओं को काल भैरव की कृपा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। आयोजन का समापन विशेष आरती और हवन के साथ होगा।
आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इस पवित्र आयोजन में भाग लें और भगवान काल भैरव का आशीर्वाद प्राप्त करें। महोत्सव के बाद प्रसाद वितरण अगले दिन, 23 नवंबर को किया जाएगा।