छुरिया। अन्तरराज्जीय वन विभाग नाका कल्लूबंजारी में इन दिनों रात दिन नाका पार करने वाले ट्रकों से अवैध वसली का काम जारी है। यह अवैध वसूली डिप्टी रेंजर की देखरेख में होता है। जैसा कि सोशल मीडिया पर एक विडीयो वायरल हो रहा है जिसमें एक वन विभाग का कर्मचारी द्वारा ट्रक ड्रायवर से पैसा लेते साफ नजर आ रहा है।
डिप्टी रेंजर की एक बात और खास है ये जहां भी जाते हैं वहीं पर इनका अवैध वसूली का कारोबार प्रारंभ हो जाता है?एैसा नहीं है कि वन विभाग के उच्च अधिकारियों को इस अवैध वसूली की जानकारी नहीं होगी। एैसा लगता है यह सब मिलीभगत से चल रहा है। वन विभाग नाका कल्लूबंजारी से प्रतिदिन हजारों ट्रक पार होते हैं ना जाने कितने की वसूली हो रही है। ट्रक वाले इसकी शिकायत नहीं करते हैं इस बात का फायदा उठाकर अवैध वसूली का कार्य जोर शोर से चल रहा है। इस प्रकार की अवैध वसूली के कारोबार को बंद कराने में अभी तक चिरचारी के रेंजर साहब ने क्या कदम उठाया है जनता जानना चाहती है। जहां भाजपा एक और ईमानदारी की बात करती है और दूसरी ओर इस प्रकार की अवैध वसूली के काम को बढ़ावा दे रही है। इस सम्बन्ध में डी.एफ.ओ राजनांदगांव ने रेंजर और डिप्टी रेंजर पर क्या उचित कार्यवाही की।क्योंकि इस प्रकार की अवैध वसूली को अंजाम देना वन विभाग के उच्च अधिकारियों की सहमति के बिना संभव नहीं है।